सच्चाई और ईमान के गौरव की बात
सच्चाई और ईमान के गौरव की बात है
सामयिक और सच्चाई का बेलाग बयान
जिसे सत्योत्तर युग में बगावत कहा जाता है
नतमस्तक समाज में सिर उठाकर जीना मंहगा शौक है
और दंडनीय अपराध
जिसकी कीमत जान देकर चुकाई जाती है
जैसा अमेरिकी वायुसैनिक आरोन बोस्नेल ने किया
इस नतमस्तक समाज में कृपापात्रता को गौरव कहा जाता है
और वल्लभ पुरस्कार से नवाजा जाता है
जैसे अंधे युग में अंधेरे को उजाला कहा जाता है
फिर भी हम तो नतमस्तक समाज में सिर उठाकर जिएंगे
अंधेयुग में मशालें जलाकर मिटाते रहेंगे अंधेरा
और लगाते रहेंगे नारे जुल्मतों के खिलाफ
(ईमि: 06.04.2024)
No comments:
Post a Comment