हम 9 भाई बहन (7 भाई 2 बहन) थे और बचपन में, गांव में संयुक्त परिवार में 4 चचेरे भाई-बहन, कुल 13 भाई बहन थे। बुआओं के बच्चे भी आतो रहते थे तो 18-20 हो जाते थे। लेकिन अब तो संयुक्त परिवार नाम को है, सब अपने अपने शहर में हैं। अब हम सगे-चचेरे मिलाकर 10भाई बहन हैं, मेरे छठें नंबर के भाई की 22 साल की उम्र में लखनऊ विवि में हत्या हो गयी थी, मुझसे छोटा 1996 में सड़क दुर्घटना में चल बसा और बड़े भाई पिछले दिसंबर में बीमारी से चले गए। मेरी 2 बेटियां हैं और एक नतिनी। उसी में खुश हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment