Tuesday, March 21, 2023

बेतरतीब 139 (कुमायूं 1995-96)

 अगली बार कुमायूं का कार्यक्रम बने तो बताना, मैं भी साथ चलूंगा। अल्मोड़ा मैं बहुत घूमाा हूं, पैदल भी। अल्मोड़ा के पास चेतई में गोल देवता का सबसे बड़ा मंदिर है। गोल देवता या गोलू भगवान कुमायूं के सबसे अधिक लोकप्रिय आराध्य हैं। 1995-96 मैंने एक मित्र प्रोड्यूसर के लिए एक डॉक्यू- ड्रामा का स्क्रिप्ट लिखा था तथा उसके साथ (असोसिएट डायरेक्टर के रूप में) लगभग 20 दिन कुमायूं और गढ़वाल के विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर शूट किया था। वह फिल्म कभी बन नहीं सकी, उसके पास कई घंटों का फूटेज है। अलेमोड़ा के एक-डेढ़ घंटे दूर कौशिकी नदी की धारा में चट्टानों पर बैठकर कुमायूं के जाने-माने कवि और डांस एंड ड्रमा डिवीजन के पूर्व निदेशक एएम (शायद) शाह का लंबा इंटरविव शूट किया था। उस यात्रा में सबसे मनोरम जगह मनकोट लगी जो बागेश्वर से तिब्बत की दिशा में लगभग एक घंटा दूर है। ग्लेसियर्स भी वहां से ज्यादा दूर नहीं हैं।

इस यात्रा के संस्मरण मौका मिला तो विस्तार से लिखूंगा। 

No comments:

Post a Comment