Friday, May 3, 2024

पांच किलो राशन

महीने का मोदी का पांच किलो राशन
बेरोजगारी में जीते रहने का आश्वासन

हमें पसंद है कैसे भी जीने के लिए भीख
चाहिए नहीं सम्मान के अधिकार की सीख

हमें जिंदा रखने का है मोदी जी का आदेश
दे सकें जिससे हम उनको तिबारा जनादेश

जनादेश से कर सकेंगे वे धनपशुओं की सेवा
खाएंगे गरीब-गुरबा गारंटी का जुबानी मेवा

गारंटी से पूलें-फलेंगें अंबानी और अडानी
भरेंगे हम सब धनपशुओं के घर पानी

4 comments: