प्राचीन रोम में एक सम्राट था कैलीगुला
प्राचीन रोम में एक सम्राट था कैलीगुलाजो परवाह नहीं करता लोगों की नफरत का
बशर्ते लोग उससे डरते रहें
लेकिन नफरत की इंतहां होने पर
लोग डर पार कर जाते हैं
लेकिन लगता है
इस सम्राट को लगता है
उसका डर नफरत नहीं
श्रद्धा को जन्म देता है।
श्रद्धा पैदा करता है।
कैलीगुलाअपने को शाश्वत खुदा कहता था
जब नफरत इंतहां पार कर गयी
उसके अंगरक्षकों ने ही उसे चौराहे पर कत्ल कर
उसकी खुदाई को धूल में मिला दिया।
बशर्ते लोग उससे डरते रहें
लेकिन नफरत की इंतहां होने पर
लोग डर पार कर जाते हैं
लेकिन लगता है
इस सम्राट को लगता है
उसका डर नफरत नहीं
श्रद्धा को जन्म देता है।
श्रद्धा पैदा करता है।
कैलीगुलाअपने को शाश्वत खुदा कहता था
जब नफरत इंतहां पार कर गयी
उसके अंगरक्षकों ने ही उसे चौराहे पर कत्ल कर
उसकी खुदाई को धूल में मिला दिया।
No comments:
Post a Comment