Friday, January 15, 2016

भगवान का अपमान

 भगवान का अपमान

जब भी देता हूं
वर्तमान के किसी सच पर एक तार्किक बयान
वे कहते हैं
है यह अतीत के किसी भगवान का अपमान
जब भी करता हूं
तथ्यपरक समीक्षा इतिहास की
वे कहते हैं
इसे निंदा किसी गौरवशाली पूर्वज की
लेता हूं जब
पूर्वाग्रहों की तर्कपूर्ण परीक्षा
मानते हैं वे
इसे देशद्रोह की दीक्षा

मोम से भी नाज़ुक उनके धर्म की भावनाएं
आहत हो जाती हैं
तर्क की किसी बात से
जवाब देते हैं वे इसका
कुतर्कपूर्ण उत्पात से
लेकिन मेरा क्या
मैं तो नास्तिक हूं
जो डरता नहीं
किसी भूत या भगवान से
न ही
फिरकापरस्ती के शैतान से
सुनो मजहबी शियात के सुल्तानों
नफरत की विरासत के आकाओं
बात बात पर
आहत होने वाली भावनाओं
करते रहेंगे हम
हकीकत का तार्किक बयान
आहत हों उससे जिसके भी भगवान.
(अरुण माहेश्वरी की वाल पर सरला जी की आहत होती भावनाओं पर सटीक काव्यात्मक टिप्पणी पर टिप्पणी. ढंग से नहीं हो पाई)

(ईमिः 16.01.2016)

No comments:

Post a Comment