Thursday, February 2, 2023

मर्दवाद

 स्त्री और पुरुष दोनों ही होते हैं एक जैसे इन्सान

संरचनात्मक जीववैज्ञानिक फर्क के साथ
फर्क को असमानता के रूप में परिभाषित करके
और गोल- मटोल तर्क के इस्तेमाल से
उसी परिभाषा के जरिए
आसमानता को प्रमाणित करने वाले दार्शनिकों के
पदचिन्हों पर चलते हुए
पुरुषों के स्वघोषित प्रवक्ताओं ने
रच डाला पुरुष श्रेष्ठता की मर्दवादी विचारधारा

No comments:

Post a Comment