क्रांति की उम्र
क्रांति की कोई उम्र नहीं होती
वह उम्र बनी रहती है क्रांति होने तक
बनाने रखना होगा जमाने के बदलने तक
नई भोर होने तक.
वह उम्र कहीं नही जाती
वह उम्र बनी रहती है
तडपती सी गज़ल के लिये
दुश्मन के कतल के लिये
उम्र को चिढाने के लिये
दुनिया को बदलने के लिये
बीत चुकी जिनकी उम्र वे ज़िंदा लाशें हैं
धरती पर इंशानियत के तमाशे हैं.
उस उम्र को ज़िंदा रखना है
ज़ुल्म की जवान रातों के लिये
उन्हे तोड़ते सुर्ख सवेरे के लिये
ज़ुल्म के मातो के तरानो के लिये
खाक़नाशीनो की जुबानो के लिये
आजादी के पर्वानो के लिये
वह उम्र कहीं नहीं जाती
बनी रहती है इंक़िलाब के नारों के लिए.
(यह तुक्बंदी है कविता नहीं)
क्रांति की कोई उम्र नहीं होती
वह उम्र बनी रहती है क्रांति होने तक
बनाने रखना होगा जमाने के बदलने तक
नई भोर होने तक.
वह उम्र कहीं नही जाती
वह उम्र बनी रहती है
तडपती सी गज़ल के लिये
दुश्मन के कतल के लिये
उम्र को चिढाने के लिये
दुनिया को बदलने के लिये
बीत चुकी जिनकी उम्र वे ज़िंदा लाशें हैं
धरती पर इंशानियत के तमाशे हैं.
उस उम्र को ज़िंदा रखना है
ज़ुल्म की जवान रातों के लिये
उन्हे तोड़ते सुर्ख सवेरे के लिये
ज़ुल्म के मातो के तरानो के लिये
खाक़नाशीनो की जुबानो के लिये
आजादी के पर्वानो के लिये
वह उम्र कहीं नहीं जाती
बनी रहती है इंक़िलाब के नारों के लिए.
(यह तुक्बंदी है कविता नहीं)
No comments:
Post a Comment