Wednesday, November 26, 2025

संविधान दिवस

 आज संविधान दिवस है

आज के ही दिन 1949 में संविधान सभा ने संविधान को पारित किया था
जिसे देश में 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया
जिसमें स्वतंत्रता, समानता, भाईचारा का सिद्धांत
मूल मंत्र के रूप में टांक दिया गया था
जो 1789 की फ्रांसीसी क्रांति का नारा था
जिसे 'हम लोग' की तरह हर देश के संविधान में टांक दिया जाता है
और जिसे संविधान के लागू की घोषणा के साथ ही नकारा जाता है
अंबेडकर ने आज के ही दिन कहा था
संविधान लागू होते ही देश
राजनैतिक समानता और सामाजिक-आर्थिक असामानता के शाश्वत विरोधाभास
की भंवर में फंसा रहेगा जब तक जाति का विनाश नहीं होता
और बसता नहीं सीामंतवाद-पूंजीवाद के खंडहरों पर
समानता, स्वतंत्रता, भाईचारे का भव्य नगर
तब हम ईमानदारी से लगा सकेंगे स्वतंत्रतता-समानता-भाईचारे का नारा
और संविधान जिंदाबाद
इंकिलाब जिंदाबाद

25.11.2025

No comments:

Post a Comment