शोषण के अधिकार पर आघात
ईश मिश्र
मेरा गांव 150-200 साल पहले बसा होगा लेकिन मेरे
बचपन में उसकी आर्थिक-सामाचजिक संरचना लगभग वैसी ही थी जैसी 1,000 साव पहले रही
होगी. हल बैल की खेती; कुएं तथा तालाब क्रमशः चर्खी तथा बेड़ी से सिंचाई होती थी
और ज्यादातर खेत एक-फसली थे. रबी की फसल के खेत चौमस रखे जाते थे जिनकी बरसात के
बाद से ही जुताई शुरू हो जाती थी. धान के खेतों में ऊंची मेड़ों से बरसाद का पानी
रोका जाता था तथा उन्हें गड़ही कहा जाता था. धान की खेती पूरी तरह बरसात पर निर्भर
थी. 1960 के दशक के मध्य भाग में 2-3 साल के सूखे से तबाही आ गयी थी. 1960 के दशक
के अंत तक सिंचाई के साधन के रूप में बैलों से चलने वाली रहट (पर्सियन व्हील) का
चलन शुरू हुआ. रहट और रासायनिक खाद से एक तरह की क्रांति सी आ गयी. लगभग सभी खेत
दो फसली हो गये. उत्पादन के सामाजिक रिश्ते वर्णाश्रमी थे. गांव में 7-8 राजपूत
परवार (संयुक्त) थे और 17-18 ब्राह्मण परिवार. ज्यादातर जमीनें राजपूतों के पास
थीं/हैं. 2 राजपूत परिवार 6 हल की खेती वाले थे एक 4 हल की खेती वाले बाकी 2 हल की
खेती वाले. पंचायती चुनाव में गांव की लामबंदी इन्ही 2 बड़े जमींदार परिवारों के
समर्थक-विरोधी खेमों में थी. ब्राह्मणों में सब परिवार एक हल की खेती वाले थे,
मेरे परिवार में कई पीढ़ियों से बंटवारा नहीं हुआ था इसलिए 2 हल की खेती थी. 2
परिवार पुरोहिती का भी काम करते थे और अपेक्षाकृत ज्यादा संपन्न और ज्यादा कंजूस
थे. सर्वाधिक आबादी चमार परिवारों की थी
जो खेत मजदूरी तथा अन्य काम करते थे. वे भी अपने-अपने मालिकों के साथ इन्ही
परिवारों के इर्द-गिर्द लामबंद थे. बाकी दो-दो, चार-चार परिवार नाई, लोहार, बढ़ई,
धरिकार (बांस की टोकरी, चटाई आदि बनाने वाले), धोबी, कहांर (पानी भरने और पालकी
ढोने वाले), धुनिया आदि कारीगर जातियां थीं. गांव के 10-15 अन्य मुसलमान भी धुनिया
थे लेकिन उनमें कुछ धनी होकर खुद को शेख और सैय्यद लिखने लगे थे. कुछ यादव और पाशी परिवार थे. यादवों के पास थोड़ी
बहुत खेती थी बाकी ठाकुरों के खेतों में बटाई पर खेती करते थे और उन्ही की लठैती.
खान-पान में धोबी और चमार अछूत जातियां थीं. सवर्णों के यहां भोजन ये अपने बर्तन
में पाते थे या पत्तल में. ब्राह्मणों ठाकुरों के हलवाह लगभग पीढ़ी-दर-पीढ़ी थे
तथा प्राचीन यूनानी गुलामों की तरह गृहस्ती के हिस्से थे, परिवार से सामंती लगाव
के साथ. दास प्रथा की समाप्ति के बाद शुरुआती यूरोपीय सामंती भूमि संबंधों की तर्ज
पर हलवाह को कुछ जमीन खुद की खेती करने के लिए दी जाती थी और दोपहर के भोजन के
अलावा दिहाड़ी के रूप में एक-डेढ़ सेर अनाज.
गांव में कभी कोई जातीय-सांप्रदायिक तनाव नहीं
होता था क्योंकि आर्थिक-सामाजिक वर्चस्व भगवान की मर्जी मान ली गयी थी. हर जातियों
के लोग 2 परस्पर विरोधी ठाकुरों के इर्द-गिर्द दो “पार्टियों” में बंटे थे. पूर्वी
उत्तर प्रदेश में दलितों में अस्मिता आधारित चेतना के विकास में शिक्षा के प्रसार
के अलावा बहुजन समाज पार्टी के एक सशक्त राजनैतिक ताकत के रूप में उभार उभार का
भी पर्याप्त योगदान है. मैं जब बच्चा था तो आश्चर्य करता था कि उम्रदराज दलित भी
बाकी जातियों, खासकर ब्राह्मण-ठाकुरों के लड़कों के भी हाथों अवमानना क्यों
निर्विरोध बर्दास्त करते थे जब कि उनकी संख्या में सारे सवर्णों और यादव-पासियों
की सम्मिलित संख्या से काफी अधिक है और शारीरिक श्रम के चलते बल भी अधिक होगा? तब
तक मैं मार्क्स की युगचेतना और सामाजिक चेतना की विवेचना तथा ग्राम्सी के वर्चस्व
के सिंद्धांतों से अपरिचित था. मार्क्स ने थेसेस ऑन फॉयरबाक में लिखा है कि
चेतना भौतिक परिस्थियों का परिणाम है और बदली हुई चेतना बदली हुई भौतिक परिस्थियों
की. लेकिन परिस्थियां अपने आप नहीं बदलतीं, सचेत मानव प्रयास उन्हें बदलता है.
पिछले 25 सालों में गांव के दलितों में शिक्षा के प्रति गजब की जागरूकता आई है.
गांव की राजनीति में संख्या तथा शिक्षा के चलते उनका असर बढ़ा है. अब उन्होंने
वाजिब, नगद मजदूरी मांगना-लेना तथा जाति-आधारित धौंस तथा अवमानना का प्रतिकार शुरू
कर दिया है. भूमिका छोटी लिखने की कोशिस के बावजूद लंबी हो गयी.
1997-98 की बात होगी. भाजपा के समर्थन से मायावती
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं. यह इसलिए याद है कि इस घटना के कुछ दिन पहले,
पिछड़ी जातियों के “दमनचक्र” के विरुद्ध “नैसर्गिक ब्राह्मण-दलित एकता के नये
सिद्धांतकार, जेयनयू के सहपाठी, चंद्रभान प्रसाद से उनके सिद्धांत पर गर्मागर्म बहस
हुई थी. गांव के सामाजिक-आर्थिक समाजशास्त्र के इतिहास की चर्चा की गुंजाइश यहां
नहीं है. मैं गर्मी की छुट्टी में गांव गया था. गांव में घुसते ही मेरे पिताजी की
पीढ़ी के श्यामविहारी सिंह का घर पड़ता है. दुआ-सलाम के बाद उन्होंने मुझसे दिल्ली
में चौकीदार-चपरासी की किसी नौकरी की जुगाड़ का आग्रह किया क्योंकि गांव में
चमारों की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है. भोजपुरी में संवाद का हिंदी अनुवाद:
‘बेटा मुझे भी दिल्ली ले चलो कोई चपरासी-चौकीदार
की नौकरी दिला दो, यहां चमारों के चलते जीना मुश्किल हो गया है.’
“खेत से फसल काट ले जा रहे हैं क्य़ा?”
‘नहीं अभी इतनी औकात नहीं हुई है.’
“तो फिर राह चलते गाली-गलौच करते होंगे?”
‘इतना भी नहीं बढ़ गये हैं अभी’
“तो क्या बहू-बेटियां छेड़ने लगे हैं?”
बहन-बेटी का नाम सुनते ही नाक का मामला आगया और
कुपित हो खानदान की नाक डुबोने, संस्कारच्युत होने की लताड़ लगाने के साथ दुनिया
के कम्युनिस्टों को भला-बुरा कहने लगे. मैंने कहा, “चचा न वे आपकी फसल काट रहे हैं
जब कि सालों-साल आप उन्ही की मेहनत की फसल से ऐश करते रहे, न ही आपको गाली-गलौच दे
रहे हैं जबकि इतने दिनों तक बेवजह आपकी गाली-गलौच और धौंस सहते रहे. आपकी
बहू-बेटियां भी नहीं ताड़ रहे हैं जबकि खान-पान की छुआछूत छोड़े बिना आपलोग उनकी
बहू-बेटियां ताड़ना अधिकार समझते थे. किस तरह उन्होंने आप का जीना दूभर कर दिया
है? उनसे बेगारी करवाने और धौंस जमाने की आदत को आपने अपना अधिकार समझ लिया था.
उन्होने बेगारी करने से इंकार कर दिया है तथा धौंस का प्रतिकार और आपका जीवन दूभर
हो गया है.” इस बात-चीत के दौरान और लोग इकट्ठा हो गये और मैं एक और एक-बनाम सब
बहस में फंस गया, वह भी अपने गांव में. बस इतना था कि यहां पिटने का खतरा नहीं था.
ईश मिश्र
17 बी, विश्वविद्यालय मार्ग
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली 110007.