Rajesh K Srivastava सर सैय्यद अंग्रेजों के सहायक थे। मुस्लिम लीग की स्थापना अंग्रजों के पिट्ठू मुस्लिम दक्षिणपंथियों ने मुस्लिम हितों की रक्षा के लिए किया। बांटो और राज करो की नीति की सफलता के लिए अंग्रेजों को कुछ हिंदू दक्षिणपंथी पिट्ठू भी मिल गए जिन्होंने मुस्लिम लीग के ही ढ्ररे पर हिंदू महासभा की स्थापना की और दोनों एक दूसरे की पूरक की भूमिका में उपनिवेश विरोधी आंदोलन की एकता मिलकर तोड़ते रहे। सच लिखना अपने कलम का फितरत है, झूठ फैलाने के संघी प्रशिक्षण का असर कब का खत्म हो चुका है।
No comments:
Post a Comment