Prabhakar Bhatt अब न्याय का मजाक बनाने में जस्टिस रंजन गोगोई जस्टिस दीपक मिश्रा के भीबाप निकलें तो मोदी जी क्या कर सकते हैं? अब रेलवे स्टेसन खाली पड़े-पड़े क्या करेंगे, अडानी-अंबानी, ट्रंपानी (इसका तो नाम पहली बार सुन रहे हैं) जैसे धनपशुओं को बेचकर मोदी जी की सरकार दरिद्र देश के लिए राजस्व जुटाएगी और ये धनपशु वहां व्यापार करके मुनाफा कमाकर, ऐडम स्मिथ के शब्दों में, राष्ट्रीय संपत्ति (वेल्थ ऑफ नेसन) को समृद्ध करेंगे। अब जज लोया होने से डर कर क्लीनचिट का धंधा कर लें, तो मोदी जी क्या कर सकते हैं? गोधरा के प्रायोजन से आयोजित नरसंहार में हुई हत्या-बलात्कारों, फर्जी मुठभेड़ों में से किसी में भी मोदी जी या उनके कोई सिपहसालार दोषी पाए गए? माया कोदनानी, बाबू बजरंगी, अंजारा-बंजारा सब निर्दोष पाए गए कि नहीं? बाकी देश अथाह है हजारों सालों से तरह तरह के नादिरशाह, लॉर्ड क्लाइव ... लूटते रहे लेकिन अभी तक बचा है। थोड़ा सा अंबानी-अडानी-आल्या-माल्य भी लूट लेंगे तो क्या हो जाएगा? अब सीबीआई, आरबीआई... सब पट्टाधारी हो जाएं तो मोदीजी क्या करें? खैर...
No comments:
Post a Comment