बाबरी मस्जिद ढहाते हुए वे 'जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे, उड़ीसा में भिक्षुणी (नन) का बलात्कार करते हुए वे जय श्रीराम के ही नारे लगा रहे थे, गुजरात में गर्भवती महिला का गर्भ फाड़कर उसका भ्रूण भाले की नोक पर लहराते हुए भी वे यही नारा लगा रहे थे। 2 दिन पहले गार्गी क़ॉलेज की लड़कियों का मान-मर्दन करते हुए भी वे जय श्रीराम का ही ही नारा लगा रहेथे। है कोई राम भक्त जो उनके नाम को कलंकित होने से बचा सके?
No comments:
Post a Comment