Arvind Rai हर जगह पंजीरी खाकर भजन गाना जारी रखो, स्टालिन का भूत तुम्हें बर्बाद कर देगा। तुम्हारी ही तरह स्टालिन के भूत से प्रताड़ित एक हमारे समकालीन सीनियर हैं, रामाधीन सिंह उन्होंने स्टालिन से उस समय की सोवियत संघ की आबादी के 6 गुना लोगों को मरवा दिया प्रतिवाद करने पर रोजा लक्जंबर्ग को स्टालिन से घसीट घसीट कर मरवा दिया। माना कि विज्ञान के विद्यार्थी होने के नाते इतिहास से अनभिज्ञ हो और समाज की अवैज्ञानिक समझ है, फिर भी इतिहास पर ऐसे ही जो मन में आए मत बोल दिया करो।
No comments:
Post a Comment