Ashutosh Srivastava विज्ञान में नया ज्ञान आता है तो पुराना खारिज हो जाता है। अंधविश्वास जहालत है और आप को अंधविश्वास ( जहालत) पर गर्व है तो मुबारक हो। जिसका प्रमाण न हो वह असत्य है उस पर आपकी आस्था करोड़ों वर्ष की क्यों न हो। हम कभी जाहिल बनने वापस नहीं आएंगे। बाभन से इंसान बनने के बाद पुनः बाभन बनना विलोम क्रिया है। मैं तो चाहूंगा कि आप भी जन्म की जीववैज्ञानिक दुर्घटना की पहचान से उबर कर भी लाला(हिंदू) से इंसान बन जाएं।
No comments:
Post a Comment