मैं आरययसयस को बहुत नजदीक से जानता हूं, मुरली म जोशी से लेकर रज्जू भैया, सुंदर सिंह भंडारी, कॉरपोरेटी फिक्सर अरुणजेटली आदि निजी रूप से जानते थे। ओटीसी कर चुका हूं। एबीवीपी के स्टेट कमेटी में था जब इसकी देशद्रोही और अनैतिक हरकतों को अच्छी तरह जान लिया तो इस गंदी नाली से निकल सका। इसके शिविरों में ज्यादातर अधिकारी (संघमें कार्यकर्ता नहीं अधिकरी होते हैं) प्रदीपजोशी कृत्य में संलग्न रहते हैं जिसे ऊपर से नीचे तक सब जानते हैं। जिसने भी बालस्वयंसेवक से कैरियर शुरू किया अगर वह कहता है उसके साथ जोशी कृत्य का प्रयास नहीं हुआ तो वह झूठ बोलता है। झंडा उनका गुरू होता है और डंडा हथियार। अवैज्ञानिक समझ के विज्ञान के छात्र इसमें ज्यादा फंसते हैं। शाखामृग दिनों में मैं भी विज्ञान का छात्र था।
No comments:
Post a Comment