@ Raj K Mishra ये आप लोग और हम लोग कौन हैं? इंसानियत को बांटने और अमानवीय बर्बरता का जहर फैलाने का घृणित काम तो फिरकापरस्त बजरंगी कर रहे हैं। कितने बाभन कर्मणा शूद्र और शूद्र बाभन हुए? एक शूद्र शंबूक तपस्या कर रहे थे ब्रह्मांड हिल गया, भरत, लक्ष्मण, हनुमान जैसे कारिंदों को उनकी हत्या करने भेजने की बजाय राजा राम को खुद उनका हत्यारा बनना पड़ा? बाभन से इंसान बन जाइए वही बहुत है।
No comments:
Post a Comment