आज जेयनयू शांति मार्च की फोटो देखकर जी खुश हो गया, अपार जनसैलाब, सारा कैंपस सड़क पर। कल एबीवीपी के आतताई सौरभ शर्मा के नाम पर लाठी-डंडों से भरी 4 स्कार्पिओ जाने दिया, हम पुराने जेयनयूआइट्स को रोक दिया। जेयनयू के युवा साथियों और शिक्षक मित्रों को साधुवाद कि उन्होने जवाबी हमला नहीं किया। जेयनयू को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के लिए और पुलिस छावनी बनाने के बहाने ठूंढ़ रही है यह सरकार। ये मामले हम फिर निपट लेंगे अभी प्रतिरोध के पहले और अंतिम गढ़ को बचाना है।
No comments:
Post a Comment