कल उस लंपट योगी का भाषण सुना मुजफ्फरनगर, कांवरिए के अलावा इस दंगाई के पास केोई बात नहीं। कहा कि कांवरियों पर हेलीकाफ्टर से फूल वर्षा की जाएगी. जैसे सरकारीनखजाना इसके बाप का हो। 5 साल में राज्य बर्बाद करके चला जाएगा। अखिलेश और मनमोहन की जब सरकारें जब थीं, हिंदू तुष्टीकरण के चक्कर में इन अपराधियों को छुट्टा छोडे हुए थीं। इस मामले मैं मैं लालू की इज्जत करता हूं जिसने 1989 में धर्मोंमादी नरपिशाच अडवानी के रथ को पंक्चर कर दिया था।
No comments:
Post a Comment