भक्त के दिमाग में एक अफवाह घर कर जाए तो निकलती नहीं. कितनी बार प्रमाणित हो चुका है कि नारे संघी घुसपैठिए लगा रहे थे. वह वीडियो में दिख चुका है. क्यों नहीं उन्हें खोज कर पुलिस पकड़ती. ये बच्चे भारत को सुंदर बनाने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं. देश की सामासिक संस्कृति तो संघी देशद्रोही तोड़ रहे हैं. अगर कोई नारे भी लगा रहा है तो उसके लिए कानून है आपको किसने ठेका दे दिया है देशभक्ति की रखवाली का जो सड़क छाप गुंडे-मवालियों की तरह लड़कियों और शिक्षकों को पीटें, बलात्कार की धमकी दें. लड़कियों को गुप्तांग दिखाकर 'आजादी' की पेशकश करें? यही देशभक्ति है? आप पहले पढ़ लें देशभक्ति है क्या? अब विदा लें.
No comments:
Post a Comment