Dilip C Mandal आपकी पॉलिटिक्स क्या है पार्टनर? आप बहुप्रतीक्षित जयभीम-लाल सलाम के नारों की एकता को तोड़ने के अलावा जोड़ने का कोई काम क्यों नहीं करते. सुना है आप ओबीसी मोदी की ओबीसी मंत्री अनुप्रिया पटेल के सलाहकार हैं? आपने आजतक कितने दलित आंदोलन किए हैं? लक्ष्मणपुर बाथे आदि जनवाद विरोधी फैसलों के विरोध में कितने आंदोलन शुरू किए हैं? किसके राज में दलितों के सबसे अधिक नरसंहार हुए हैं? लालू के, वह तो ब्रीाह्मण नहीं है. किसके मुख्यमंत्रित्व में नराधम ब्रह्मेश्वर मुखिया की मौत के मातम में कुहराम मचा था? नीतिश के, वह भी शायद ब्राह्मण नहीं है. किसके मंत्री ने मुखिया जैसे जातिवादी दानव को गांधी कहा था? नीतिश के, क्यों नहीं नीतिश ने उस अपराधी को मंत्रिमंडल से नहीं निकाला? आप से उम्मीद थी कि सामाजिक चेतना के जनवादीकरण में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे लेकिन अब तो विश्वास हो गया है कि फासीवादी 'ओबीसी' मोदी ने जनवादी आंदोलनों तो तोड़ने-भटकाने के लिए आपको खरीद लिया है. आपकी पॉलिटिक्स क्या है पार्टनर? मुझे तो शक 2014 के संसद चुनाव के वक्त ही हुआ था लेकिन लगा मेरा भ्रम है. वामपंथ के खिलाफ इतना जहर उगल रहे हैं मैंने फासीवाद -साम्राज्यवाद-ब्राह्मणवाद के खिलाफ आप का लिखा कुछ नहीं पढ़ा. क्या है आपकी पॉलिटिक्स पार्टनर? क्यो आप वाकई ब्राह्मणवादी 'ओबीसी' मोदी के हाथों बिक चुके हैं? हां तो कितने में?
No comments:
Post a Comment