Ramadheen Singh स्टालिन ने क्या किया यह इतिहास में दर्ज है. अापको 2 ही नाम याद हैंं, उनमें से 1 गलत हो गया. बुखारिन बोलशेविक पार्टी के महत्वपूर्ण सिद्धांतकार थे, उन्हें भी मार दिया था. पढ़िये ऊपर लिखा है कि स्टालिन के ये कृत्य निंदनीय हैं जिससे दुनिया के क्रांतिकारी अांदोलन को अपूरणीय क्षति पहुंची. अाप तो संघ अायोजित हत्या-बलात्कार की वीभत्स्ता की निंदा करने की बजाय स्टालिन के संदर्भ से न्यायोचित ठहरा रहे हैं. तर्काभाव में विषयांतर तथा मार्क्सवाद के भूत का हव्वा खड़ा करके विमर्श भटकाना सोची-समझी संघी चाल लगती है. प्रणाम.
No comments:
Post a Comment