दिवि के ये जातिवादी-सामंती-दरबारी कुलपति, दिनेश सिंह दिवि के इतिहास में सर्वाधिक घृणास्पद कुलपति के रूप जो सारे नियम-कानून ताक पर रख कर, भ्रष्टाचार की खुली हिमायत करने वाले पूर्व मंत्री, कपिल सिब्बल की कृपा और मिलीभगत से विवि का कारपोटीकरण करने की कवायत शुरू किया. चारवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम उसी का हिस्सा है. सीबीयससी बच्चों को तोता और भेड़ बनाने का कार्यक्रम चलाती है. 95-98% लेकर आने वाले बच्चों की समझ ही नहीं उनके सहजबोध पर भी तरस आता है, लेकिन बच्चों का क्या कसूर? कॉलेज में दिमाग को सक्रियता का थोड़ा अवसर मिलता था, उसे खत्म करने कि लिए दिवि ने उन्हें बोझ ढोने के गधे बनाने का 4वर्षीय कार्यक्रम लागू कर दिया. परीक्षा-मूल्यांकन के मजाक पर फिर कभी, अभी इतना ही कि कुछ साल पहले, सेमेस्टर सिस्टम जब थोपा गया तो उसकी सफलता दर्शाने के लिए माडरेसन कमेटी ने सभी के 20 अंक बढ़ा दिए नतीजतन एक स्टूडेंट को 100 में 104 अंक मिल गये, अखबारों में भी आया था.
No comments:
Post a Comment